बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) की कड़ी मेहनत के लिए उनकी प्रशंसा की है, जिसपर अभिनेत्री ने उनका आभार व्यक्त किया. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन को ट्विटर पर प्राची देसाई से ज्यादा फॉलोअर को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था.
एक यूजर ने लिखा था, "आउटसाइडर बनाम नेपोटिज्म. यहां प्राची देसाई के 13 लाख फॉलोअर हैं, वहीं अभिषेक बच्चन के 1 करोड़ 53 लाख फॉलोअर हैं और आप लोग बॉलीवुड से कुछ अच्छे की उम्मीद रखते हो. मेरे मतलब कैसे. बॉलीवुड में कड़ी मेहनत और सही हुनर के समर्थन का बुरा दौर है. यह भी पढ़े: अजय देवगन ने फिल्म बोल बच्चन के 8 साल पूरे होने पर किया ट्वीट, तो प्राची देसाई ने कहा- आप हमें भूल गए
I assure you Mr Singhal the amount of followers you have on social media is by no means a barometer of acceptance or popularity or talent. My friend @ItsPrachiDesai is a very talented actor and doesn’t need social media to endorse that. Her work speaks for itself.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 23, 2020
इसपर अभिषेक बच्चन ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "मिस्टर सिंघल मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके सोशल मीडिया पर जितने भी फॉलोअर हैं, वे लोकप्रियता के आधार पर नहीं हैं. मेरी दोस्त प्राची देसाई एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं. उनको सोशल मीडिया पर समर्थन की कोई जरूरत नहीं है। उसका काम बोलता है." यह भी पढ़े: COVID-19: कोरोना को मात दे चुके अभिषेक बच्चन ने दी सलाह, कहा- मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें
Thank you for such kind words 🙏🏻💜 @juniorbachchan https://t.co/7XEII0Ce2n
— Prachi Desai (@ItsPrachiDesai) September 26, 2020
अभिषेक का रिएक्शन देखकर अभिनेत्री ने आभार व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "अभिषेक बच्चन आपके शब्दों के लिए धन्यवाद."