Artist Ram Indranil Kamat Death: मुंबई: बाथटब में मिली मशहूर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत की लाश, पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह
राम इंद्रनील कामत (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मशहूर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत (Ram Indranil Kamat) की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें मुंबई स्थित उनके घर पर मृत पाया गया है. उनकी लाश घर के बाथटब में मिली है. वो मुंबई के माटुंगा इलाके में रहते थे. इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस (Accidental Death Case) दर्ज किया है. पुलिस को शक हिया कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) की होगी. उनके पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

अपने सुसाइड नोट में राम इंद्रनील कामत ने अपनी मौत के लिए किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं बताया है. लेकिन पुलिस मामले की और जानकारी के लिए उनके परिजनों से प्रश्नोत्तर कर रही है. ये भी कहा जा रहा है कि वो डिप्रेशन में थे और लॉकडाउन के चलते और भी परेशान हो गए. 41 वर्षीय राम अपनी मां के साथ रह रहे थे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Anupama Pathak Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की आत्महत्या, मौत से पहले फेसबुक पर Video शेयर करके बताई वजह

एक पेशेवर कलाकार होने के साथ ही राम एक अच्छे फोटोग्राफर भी थे. उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपती (Sabyasachi Satpathy) ने फेसबुक पर लिखा कि वो इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि रामा बी नहीं रहे. वो उनके साथ बिताए हुए लम्हों को याद करेंगे. उन्होंने बताया कि राम उनसे बात करना चाहते थे लेकिन उनकी बात नहीं हो पाई और फिर खबर आई कि वो अब इस दुनिया को छोड़ गए हैं.

सब्यसाची सतपती का फेसबुक पोस्ट (Photo Credits: Facebook)

आपको बता दें कि राम अपनी ग्लासवर्क पेंटिंग के लिए काफी मशहूर थे और मुंबई में उनका काम काफी पसंद किया जाता था. उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके चाहने वाले भी सदमे में हैं.