Pornography और Nudity पर बोली Poonam Pandey, मंदिरों की मूर्तियों का दिया उदाहरण
पूनम पांडे (Photo Credits: Instagram)

अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लेकिन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही पोर्नोग्राफी (Pornography) और न्यूडिटी (Nudity) को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ी हुई है. इस बीच मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने भी न्यूडिटी और पोर्नोग्राफी को लेकर अपनी राय फैंस के सामने रखी है. पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह इस बारे में बातें करती दिखाई दे रही हैं. पूनम मंदिरों में मौजूद मूर्तियों का उदाहरण देकर बताती हैं कि किस तरह न्यूडिटी एक कला है और वह पोर्नोग्राफी की श्रेणी में नहीं आता.

पूनम पांडे इस वीडियो में कहते हैं कि मुझे इस समय ढेरों मैसेज आ रहे हैं जिसमें ज्यादातर लोग पोर्नोग्राफी और इरॉटिक को परिभाषित करने के लिए कह रहे हैं. मैं इतनी अधिक काबिल नहीं हूं कि मैं इसे परिभाषित कर सकूं लेकिन मैं जो न्यूडिटी का मतलब समझती हूं वह यह है कि दोनों अलग है. क्योंकि मैंने खुद न्यूड फोटो शूट किए हैं और न्यूडिटी के बारे में मैं कहना चाहूंगी कि आप आज किसी भी बुक स्टोर पर जाकर कामसूत्र की कोई भी किताब खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत में Porn को लेकर क्या है कानून? देखने से लेकर शेयर करने तक में क्या क्या है गैर-कानूनी

पूनम आगे कहती है कि 70 के दशक में एम एफ हुसैन न्यूड पेंटिंग बनाया करते थे. तब इसे कलाकार स्वरूप माना जाता था. हमारे कई मंदिरों में ऐसी तमाम खूबसूरत जगह है जहां पर आप नग्न मूर्तियों को देख सकते हैं. यह एक तरह की कला और खूबसूरती की श्रेणी में आता है. वैसे मैं सोचती हूं कि न्यूडिटी एक कला है एक कला के तौर पर देखा जाना चाहिए.

आपको बता दें कि राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे ने भी उनपर कई आरोप लगाए थे. लेकिन न्यूडिटी और पोर्नोग्राफी के मामले में वो इस तरह की राय रखती हैं.