सलमान खान संग काम करने को लेकर बेहद उत्साहित है पूजा हेगड़े, कहा- अब इंतजार नहीं हो रहा
पूजा हेगड़े (Image Credit: Instagram)

अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आएंगी. इस पर अभिनेत्री का कहना है कि वह सुपरस्टारों में से एक सलमान के साथ काम करने की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर पा रही है. अपने उत्साह हो पूजा ने ट्वीट के माध्यम से व्यक्त किया. अभिनेत्री ने लिखा, "साल 2020 की शुरुआत बहुत बड़ी है. आप सबके साथ यह खबर साझा करने के लिए मरे जा रही हूं, सलमान खान..आपके साथ इस पर काम करने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं." फिल्म में पूजा सलमान खान की प्रेमिका के तौर पर नजर आएंगी.

फिल्म के प्रोड्यूसर और पटकथा लेखक साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "पूजा के साथ फिल्म 'हाउसफुल 4' में काम करने के बाद हमें महसूस हुआ कि वह इस फिल्म के लिए एकदम उपयुक्त हैं. पर्दे पर उनकी उपस्थिति बहुत अच्छी है और सलमान के साथ उनकी जोड़ी काफी अच्छी रहेगी. वे दोनों कहानी में ताजगी ले आएंगे."

इस फिल्म में सलमान एक नए अवतार में नजर आएंगे. उनके लुक पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है. फिल्म में पूजा एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाएंगी. 'कभी ईद कभी दिवाली' साल 2021 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन फरहाद समजी करेंगे.