Poet Kunwar Bechain Passes Away: मशहूर कवि कुंवर बेचैन का कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें नॉएडा के कैलाश अपस्ताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज जारी था. उनके निधन की दुखद खबर को डॉक्टर कुमार विश्वास ने सभी के साथ साझा की है. कवि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना ने उनके मन का एक और कोना मार दिया.
डॉ. कुमार विश्वास (Doctor Kumar Vishwas) ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया." (sic)
कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया pic.twitter.com/r4wOFsthHL
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2021
ज्ञात हो कि कुंवर बेचैन के साथ ही उनकी पत्नी संतोष कुंवर देवी को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था. 12 अप्रैल को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में एडमिट कराया गया. लेकिन उनकी सेहत दिन ब दिन बिगड़ती गई जिसके बाद उन्हें आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में ट्रान्सफर कराया गया.
लेकिन यहां भी उनकी सेहत में सुधार न हुआ जिसके बाद डॉक्टर. कुमार विश्वास ने अपने पहचान के डॉक्टरों की मदद से उन्हें कैलाश अस्पताल लाया जहां इसके मालिक डॉ. महेश शर्मा ने उनकी बड़ी मदद की.













QuickLY