बॉलीवुड पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, गाने चुराने का लगाया इल्जाम, शाहरुख खान और आलिया भट्ट को लेकर भी कही ये बात
महविश हयात, आलिया भट्ट और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram and Facebook)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस महविश हयात (Mehwish Hayat) ने एक बार फिर बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर गाने चुराने का इल्जाम लगाया है. पाकिस्तान मीडिया के अनुसार उन्होंने ये बात आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लेटेस्ट गाने 'प्रादा' (Prada) को लेकर कही है. हाल ही में ये सॉन्ग इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया था. कई लोग इस गीत को पाकिस्तान के वाइटल साइन के गाने 'गोरे रंग का जमाना' से मिलता-जुलता बता रहे थे. इसी को लेकर महविश हयात ने बॉलीवुड पर ये आरोप लगाया है.

महविश हयात ने कहा कि, "मुझे बहुत हैरानी होती है कि एक तरफ जहां बॉलीवुड पाकिस्तान को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता, वहीं दूसरी ओर वे हमारे गाने भी चुराते रहते हैं. कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान उनके लिए मायने नहीं रखता." इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "क्या अब हम जाग सकते हैं और देख सकते हैं कि बॉलीवुड का क्या एजेंडा है....शाहरुख खान देशभक्त बनिए...आपको कोई नहीं रोक रहा है..मगर हमारी बदनामी की कीमत पर ऐसा मत करिए."

 

View this post on Instagram

 

Prada on loop 🎶 Link in bio

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on

यह भी पढ़ें:- आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को डेट कर रहे हैं केएल राहुल? भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुद बताई सच्चाई.

आपको बता दें कि हाल ही में महविश ने सीएनएन के लिए एक लेख लिखा था. लेख में उन्होंने कहा था कि, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म इंडस्ट्री को कंट्रोल किया हुआ है. पाकिस्तानी एक्टर्स के लिए इंडिया में काम ढूंढना लगभग नामुमकिन है."