सलमान खान की नई फोटो में उनका लुक देख हैरान रह जाएंगे आप, यूलिया वंतूर ने ऐसी की तारीफ
सलमान खान और निकेतन मोधक (Image Credit: Instagram)

लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सलमान खान (Salman Khan) अपने परिवार के साथ पनवेल (Panvel) फार्महाउस पर रुके हुए हैं. ऐसे में सलमान सभी से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कह रहे हैं और घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रहें हैं. हालांकि सलमान इस लॉकडाउन के खाली टाइम का जमकर फायदा उठा रहें है और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. सलमान की वर्कआउट की कई फोटो सामने आ रही है. जिसमें सलमान का पहले के मुकाबले काफी यंग दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अब सलमान संग उनके दोस्त निकेतन मोधक (Niketan Madhok) ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें सलमान खान का लुक देखते ही बन रहा है. इस फोटो में सलमान पहले के मुकाबले काफी फिट नजर आ रहे हैं.

दरअसल सलमान खान के साथ उनके फार्महाउस पर उनके कई दोस्त जैकलीन फर्नाडिज, यूलिया वंतूर मौजूद हैं. ऐसे में निकेतन भी सलमान के साथ उनके फार्महाउस पर मौजूद हैं. अब उन्होंने सलमान के साथ ये लेटेस्ट फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों का लुक देखते ही बन रहा है. जिसमें सलमान ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक कैप के साथ दिखाई दे रहे हैं. निकेतन ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- आपको वो भी दिखाएंगे जो हम लोग देख रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Will also show you what we are looking at...

A post shared by Niketan Madhok (@niketan_m) on

इस फोटो पर जहां फैन्स जमकर कमेंट कर रहें हैं वहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने भी कमेंट करते हुए लिखा- सुपरमॉडल्स. यूलिया का यही कमेंट अब चर्चा में बना हुआ है.