नीतू कपूर ने Ranbir Kapoor और Ranveer Singh संग सेल्फी की शेयर, नए साल का जश्न मनाएंगे साथ-साथ
नीतू ने रणबीर और रणवीर संग सेल्फी की शेयर (Image Credit: Instagram)

कल सुबह जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के कई सितारें एक एक कर पहूंचे तो सभी के कान खड़े हो गए. क्योंकि एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणवीर सिंह, दीपीका पादुकोण, जैसे कई सेलेब्स नजर आए थे. जिसके बाद ये बाते होने लगी की क्या रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी करने जा रहे हैं? लेकिन अब खबर आ रही है कि ये सभी जयपुर (Jaipur) में नये साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं. ऐसे में अब नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी ने रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ सेल्फी शेयर की है. इस दौरान इन तीनों का जोश देखते ही बन रहा था.

आपको बता दे कि इस ट्रिप पर रणबीर और आलिया के भी कई फैमिली मेंबर मौजूद हैं. इन सभी को एक साथ देखने के बाद ही मीडिया में रणबीर और आलिया की शादी की चर्चा शुरू हो गयी थी. दरअसल रणबीर कपूर ने राजीव मसंद को दिए अपने इंटरव्यू में ये बात कबूल की थी कि अगर महामारी न आती तो दोनों इस साल शादी के बंधन में बंध चुके होते. जिसके बाद इन सभी का एक साथ अचनाक नजर आना सभी के सामने सवाल खड़े कर गया. लेकिन जानकारी सामने आ रही है कि ये सभी नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं. देखिए नीतू कपूर की ये सेल्फी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर की जोड़ी पहली स्क्रीन पर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र से नजर आएगी.