बच्चन परिवार के लिए आज बेहद ही खुशी का मौका रहा. क्योंकि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) अब कॉलेज से ग्रेजुएट हो गई हैं. दरअसल नव्या न्यूयॉर्क (New York) के कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो अपने ग्रेजुएशन सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन सकी. ऐसे में परिवार ने यहीं पर उनका ग्रेजुएशन डे मनाया. इस दौरान नव्या रॉब और ग्रेजुएशन कैप में नजर आई. जिसकी फोटो को अमिताभ और अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है.
अमिताभ बच्चन ने नव्या की फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘नातिन नव्या का ग्रेजुएशन डे. न्यूयॉर्क के कॉलेज से ग्रेजुएट ही चुकी हैं. कोरोना ने ट्रेवल और सेरेमनी कैंसल कर दिया. लेकिन वो गाउन और कैप और पहनना चाहती थी, ऐसे में घर पर ही इस मौके को सेलेब्रेट किया. यह भी पढ़े: KBC 12: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान की केबीसी की शूटिंग? उठते सवालों पर महानायक ने दी सफाई
T 3523 - Grand daughter NAVYA .. Graduation Day .. graduated from College in New York .. Corona cancelled travel & ceremony ..
But she wanted to wear gown & cap, staff stitched impromptu gown & cap took pictures at home to celebrate occasion .. such a positive happy attitude . pic.twitter.com/5NsU1sDLr6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 6, 2020
तो वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अपनी भांजी के ग्रेजुएशन पर ख़ुशी जाहिर की. अभिषेक ने लिखा कि लॉकडाउन के चलते हम सभी तुम्हारे यूनिवर्सिटी में जाकर सेलिब्रेट नहीं कर सके.
जबकि नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा ने भी बेटी के इस खास मौके की फोटो को शेयर किया है. जिसमें दोनों की खुशी देखते ही बन रही थी.