संगीतकार वायु ने अपने नए गाने 'मम्मी' को माताओं को किया समर्पित
म्यूजिक डायरेक्टर वायु (Photo Credits: Instagram)

बन्नो और बीट पे बूटी जैसे गानों के लिए मशहूर संगीतकार वायु (Vayu) ने 'मम्मी' (Mummy) नामक एक गीत को खुद ही लिखा, गाया और कम्पोज किया है, जो मां और उसके बच्चे के रिश्ते को समर्पित है. वायु के आखिरी गीत 'बातें करो' को भी इसकी संगीत और बोल के लिए बहुत सराहा गया. इसमें हालिया परिस्थिति को खूबसूरती के साथ उकेरा गया, जैसे कि कैसे लोग लॉकडाउन के चलते अपने-अपने घरों में रह रहे हैं और अपनी करीबियों संग अब उनकी बातें होने लगी हैं.

अब उनकी वही टीम- वैभव पानी (निर्माता) और अभिषेक गौतम (मिक्सिंग इंजीनियर)- मातृ दिवस के मौके पर एक और भावुक कर देने वाले गीत 'मम्मी' के साथ सामने आई है.इसके बोल हमें याद दिलाते हैं कि बिना किसी शर्त प्रेम व स्नेह के एकमात्र स्रोत मां के साथ अपनी सभी चिंताओं को साझा किए जाने में कोई हर्ज नहीं है. यह भी पढ़े: Mother’s Day 2020: अनन्या पांडे ने बचपन का क्यूट वीडियो किया शेयर, मां के लिए एक्ट्रेस का ये प्यार जीत लेगा आपका दिल

 

View this post on Instagram

 

New Song Alert! #Mummy @vaibhavpani @mix.abhishek @sonymusicindia @rohanjha22 @shruti_610 @diyasahgal @shekp01 जब भी हमें चोट लगती है, सौ में से निन्यानवे बार हमारे मुँह से “माँ” (या जो भी हम अपनी माँ को बुलाते हैं) ही निकलता है। कोई जादू होता है माँ के पास जो हमारी आवाज़ में ही हमारा दुःख, हमारा दर्द जान लेती है। और एक बार माँ ने दर्द परख लिया तो हमारा दर्द कम सा हो जाता है। वही दर्द जिसे सिर्फ़ माँ समझ सकती है, उसको बयां करता एक गाना लिखा था मैंने जो 10 मई को रिलीज़ होने वाला है। लाक्डाउन की वजह से विडीओ तो नहीं शूट कर पाए हम, मगर उम्मीद है कि गाने के एहसास आप तक पहुँच पाएँगे। Need your love and support. Thanks in advance. ❤️

A post shared by वायु (@vayurus) on

वह कहते हैं, "जब कभी हमें चोट लगती है, 100 में से 99 बार, हम 'मम्मी' कहकर बुलाते हैं! हमारी माएं हमारे लिए हमेशा से ताकत व आराम का स्रोत रही हैं."

वह आगे कहते हैं, "हालांकि हम अकसर उनसे झूठ बोलते हैं कि हम ठीक हैं और अपनी परेशानियों को बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं, लेकिन हमारी माएं जानती हैं कि कब हम दुखी हैं और वे हमेशा हमारे साथ खड़ी होती हैं. 'मम्मी' इस भावना को संजोने का एक प्रयास है."