बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. यहां की एक स्थानीय अदालत द्वारा जारी किये आदेश के बाद ये मामला दर्ज किया गया. 'दिद्दा: द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' (Didda: The Warrior Queen Of Kashmir) के लेखक ने एक्ट्रेस के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन (Copyright Violation) का आरोप लगाते हुए कोर्ट का दवाजा खटखटाया था जिसके बाद अदालत ने ये आदेश जारी किये हैं.
कंगना रनौत, कमलकुमार जैन, रंगोली चंदेल और अक्षत रनौत के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. बुक को हिंदी में अनुवाद किया गया है और इसका टाइटल रखा गया है 'कश्मीर की योद्धा रानी दिद्दा'. इसके लेखक आशीष कौल ने अपनी शिकायत में अदलात के सामने आरोप लगाया कि उसके बाद इस किताब के कॉपीराइट्स मौजूद है.
Khar police registered a case against actor Kangana Ranaut, her sister Rangoli Chandel, Akshat Ranaut & one Kamal Kumar Jain under sections 406,406,415,418,34,120 (b) and 51,63,63A Copyright Act in connection with a film 'Didda: The Warrior Queen of Kashmir': Mumbai Police
— ANI (@ANI) March 12, 2021
शिकायत में कहा गया कि उन्होंने कंगना को एक ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने अपनी इस किताब की कहानी को समझाया था और उन्होंने बिना उनकी इजाजत के इसकी कहानी का कुछ हिस्सा अपने ट्वीट में इस्तेमाल कर लिया. इस बात पर अपनी हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा कि यकीन नहीं होता कि एक एक्टर और समाजसेवक इस तरह से किसी की कहानी और किताब को इस तरह से हड़प लेगा.
बांद्रा मेट्रोपोलिटियन कोर्ट की अदालत के बाद आईपीसी की धारा 405, 415 और 120B के तहत एफआईआर दर्ज की गई और इसकी जांच शुरू कर दी गई. बता दें कि अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर कंगना के खिलाफ पहले से ही मुंबई में 2 पुलिस केस जारी है.