Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) छानबीन कर रही है और इस मामले में आई ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस अब सुशांत की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) खंगाल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुशांत के घर में पुलिस को सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है. इस केस में पुलिस ने अब तक 34 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
बीते रोज मुंबई पुलिस ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से तकरीबन 2 घंटे तक पूछताछ की. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने बताया कि वो सुशांत को अपनी 4 फिल्मों में कास्ट करना चाहती थी लेकिन एक्टर के डेट्स न मिले पाने के कारण ऐसा नहीं कर पाए. इसके बाद ये फिल्में फिर दूसरे कलाकरों को दी गई थी.
इसी के साथ मुंबई पुलिस ने सुशांत की विसरा रिपोर्ट (Viscera Report) को केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा है जिसके नतीजे आना अभी बाकी है. मुंबई पुलिस ने ट्विटर से संपर्क करके सुशांत की ट्विटर अकाउंट की गतिविधियों को लेकर भी जानकारी मांगी है जिसका जवाब आना अभी बाकी है.
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को सुशांत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे जिसके बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद और डिप्रेशन को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी. एक्टर की मौत को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है. हाल ही में पुलिस ने यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के कर्मचारियों से भी सुशांत के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर पूछताछ की थी.