बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) आए दिन सुर्ख़ियों में छाई रही रहती हैं. कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने लुक के चलते सनी हमेशा चर्चा में रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर सनी खबरों के हैं. लेकिन इस बार वो खुद किसी कारण के चलते चर्चा में नहीं है. बल्कि इसकी वजह है एक गाड़ी का फर्जी नंबर. दरअसल मुंबई पुलिस ने कल्याण के एक बिजनेसमैन को गिरफ्तार किया है. जिसकी कार पर मौजूद नंबर प्लेट फर्जी है. क्योंकि वो जिस नंबर के साथ गाड़ी चला रहा था वो असल में सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर के नाम पर रजिस्टर है.
दरअसल पिछले साल सितंबर महीने में सनी लियोनी के पति को कई बार ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने के चलते ई चालान जारी हुआ. जिसके बाद सनी लियोनी ने जवाब में कहा कि जिस समय के लिए उन्हें ई चालान दिया है. उस वक्त तो वो वहां थी भी नहीं. जिसके बाद उनकी टीम ने जुहू पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी.
लेकिन इस पूरे मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब सनी लियोनी के ड्राईवर ने मंगलवार को डेनियल जैसी हुबहू मॉडल और सेम नंबर प्लेट वाली कार देखी. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल मौके पर पहुंचा और उसने भी उस गाड़ी को मौके पर खड़ा पाया. जिसके बाद कांस्टेबल गाड़ी में बैठे शख्स पियूष सेन को वर्सोवा पुलिस स्टेशन ले आया. जहां पुलिस ने उससे गाड़ी के पेपर मांगे तो उसके पास से नहीं मिले. पूछताछ में शख्स ने बताया कि वो गाड़ी उसकी नहीं है. जबकि डेनियल की तरफ उनकी गाड़ी के सही पेपर दिखाए गए. फिलहाल पियूष सेन के खिलाफ मोटर वेहिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है.