MS Dhoni Retires: महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन रहे हैं रणवीर सिंह, ये थ्रोबैक फोटो पोस्ट कर सुनाया क्रिकेटर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
15 अगस्त के दिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 16 साल का वक्त बिताने के बाद आखिर संन्यास लेने का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कर दिया हैं. धोनी के द्वारा संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने धोनी के इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं.
रणवीर सिंह और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Instagram)
15 अगस्त के दिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 16 साल का वक्त बिताने के बाद आखिर संन्यास लेने का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कर दिया हैं. धोनी ने भावुक होकर पोस्ट कर "मैं पल दो पल का शायर हूं" गाने के साथ रिटायरमेंट का एलान किया. धोनी के द्वारा संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने धोनी के इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ अपना पुराना फोटो शेयर किया हैं. साथ ही फोटो से जुडी यादों को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"यह फोटो मेरे लिए बहुत अनमोल हैं. यह फोटो कर्जत के एनडी स्टूडियो में लगभग 2007/08 के दौरान खीचा हुआ हैं. उस वक्त मैं 22 साल का था. एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहा था. मैंने यह जॉब सिर्फ इसलिए किया थी कि इस ऐड में महेंद्र सिंह धोनी थे. मैं उनसे मिलना चाहता था. मुझसे बहुत काम करवाया गया और मुझे अंडरपेड दिया गया. लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया- मैं सिर्फ उनकी उपस्थिति में रहना चाहता था. मुझे उस शूट के दौरान चोट भी लग गई थी. लेकिन मैंने दर्द में भी काम किया इसी उम्मीद में की मुझे धोनी से मिलना था. जब मैं आखिरकार उससे मिला, तो मैं पूरी तरह से हैरान था. धोनी का स्वभाव बहुत विनम्र था." यह भी पढ़े: दिवाली पर अक्षय कुमार तो क्रिसमस पर बजेगा रणवीर सिंह का डंका? सूर्यवंशी और 83 फिल्म को लेकर आई बड़ी जानकारी
रणवीर ने आगे लिखा हैं, "अपनी पहली फिल्म करने के बाद, सपना (जो उस समय मेरी हेयर स्टाइलिस्ट थीं) ने मुझे एक दिन फोन किया और कहा 'अरे मुझे पता है कि तुम एक बड़े पैमाने पर एमएसडी फैन हो, वह महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे हैं, आओ. मैंने बस सब कुछ छोड़ दिया और उससे मिलने के लिए स्टूडियो की ओर दौड़ पड़ा! उस वक्त मैंने टोपी और जर्सी पहनी हुई थी. मैंने एक फैन की तरह उस पर धोनी की स्वाक्षरी ली.
वर्कफ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में नजर आएंगे. यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप विक्ट्री पर बन रही फिल्म में क्रिकेटर्स का रोल प्ले करेगी. रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे