MS Dhoni Retires: महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन रहे हैं रणवीर सिंह, ये थ्रोबैक फोटो पोस्ट कर सुनाया क्रिकेटर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
रणवीर सिंह और महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Instagram)

15 अगस्त के दिन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करीब 16 साल का वक्त बिताने के बाद आखिर संन्यास लेने का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कर दिया हैं. धोनी ने भावुक होकर पोस्ट कर "मैं पल दो पल का शायर हूं" गाने के साथ रिटायरमेंट का एलान किया. धोनी के द्वारा संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने धोनी के इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं.

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी के साथ अपना पुराना फोटो शेयर किया हैं. साथ ही फोटो से जुडी यादों को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"यह फोटो मेरे लिए बहुत अनमोल हैं. यह फोटो कर्जत के एनडी स्टूडियो में लगभग 2007/08 के दौरान खीचा हुआ हैं. उस वक्त मैं 22 साल का था. एक सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहा था. मैंने यह जॉब सिर्फ इसलिए किया थी कि इस ऐड में महेंद्र सिंह धोनी थे. मैं उनसे मिलना चाहता था. मुझसे बहुत काम करवाया गया और मुझे अंडरपेड दिया गया. लेकिन मैंने ध्यान नहीं दिया- मैं सिर्फ उनकी उपस्थिति में रहना चाहता था. मुझे उस शूट के दौरान चोट भी लग गई थी. लेकिन मैंने दर्द में भी काम किया इसी उम्मीद में की मुझे धोनी से मिलना था. जब मैं आखिरकार उससे मिला, तो मैं पूरी तरह से हैरान था. धोनी का स्वभाव बहुत विनम्र था." यह भी पढ़े: दिवाली पर अक्षय कुमार तो क्रिसमस पर बजेगा रणवीर सिंह का डंका? सूर्यवंशी और 83 फिल्म को लेकर आई बड़ी जानकारी

 

View this post on Instagram

 

This little gem of a photo is one of my prized possessions. It was taken around the year 2007/08 at ND Studio in Karjat. I was about 22 years old, working as an assistant director. I took up this particular job only because the ad film featured the one & only MS Dhoni. I was overworked and underpaid, but I didn’t care- I just wanted to be in His presence. I was even injured at the time, but I worked through the pain in the hope that as a reward for my sincere efforts, I would be granted a chance to briefly meet MSD and maybe get a photo with him. When I finally met him, I was completely awestruck. He was so humble, so down-to-earth, full of grace and exuded an unmistakable aura of kindness. My love, respect and reverence for him grew even stronger. After I did my first movie, Sapna (who was our common hairstylist at the time) called me one day and said ‘hey I know you’re a massive MSD fan, he’s shooting at Mehboob studio, come & meet him if you’d like’. Man-oh-man! I just dropped everything and rushed to the studio to meet him! He was jovial and warm and praised my performance in BBB. We hung out, I had my cap and jersey signed by him, like a true fanboy. That day, I felt like I was walking on the clouds! Since then, every time that I have the good fortune of meeting him, I am left energised and enthused, as if a big brother has blessed me with energy and motivation to go out and be the best that I can be. 🙏🏽 MSD is one of the greatest sportsmen to have ever lived. I’m lucky to have witnessed his playing career in my lifetime. A paragon of excellence. An icon of the sport. My hero forever. 🌟 Thank you Mahi Bhai for bringing glory to our great nation and filling a billion hearts with pride. 🇮🇳 #MSD the #GOAT 🐐

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने आगे लिखा हैं, "अपनी पहली फिल्म करने के बाद, सपना (जो उस समय मेरी हेयर स्टाइलिस्ट थीं) ने मुझे एक दिन फोन किया और कहा 'अरे मुझे पता है कि तुम एक बड़े पैमाने पर एमएसडी फैन हो, वह महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे हैं, आओ. मैंने बस सब कुछ छोड़ दिया और उससे मिलने के लिए स्टूडियो की ओर दौड़ पड़ा! उस वक्त मैंने टोपी और जर्सी पहनी हुई थी. मैंने एक फैन की तरह उस पर धोनी की स्वाक्षरी ली.

वर्कफ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में नजर आएंगे. यह फिल्म 1983 वर्ल्ड कप विक्ट्री पर बन रही फिल्म में क्रिकेटर्स का रोल प्ले करेगी. रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे