Mother’s Day 2020: मां एक ऐसा शब्द जो सही मायने में धरती पर भगवान का रूप है. एक ऐसा रिश्ता जो बिना किसी स्वार्थ के पूरी जिंदगी बना रहता है. मई महीने दूसरे संडे को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है. ऐसे में इस बार मदर्स डे 9 मई को मनाया जाना है. ऐसे में हर कोई अपनी मां के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. बॉलीवुड में भी मां के रिश्ते को लेकर तमाम फ़िल्में और गाने देखने को मिल जाते हैं.
मदर्स डे के स्पेशल मौके पर अगर आप भी इस दिन खास बनाना चाहते हैं और कोई गिफ्ट देना चाहते हैं. तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने जिन्हें बजाकर आप अपनी मां को स्पेशल फिल करा सकते हैं. तो आइए मदर्स डे के मौके पर देखे और सुने बॉलीवुड के 5 ऐसे चुनिंदा गाने को.
इस लिस्ट में सबसे पहली पसंद है फिल्म तारे जमीन पर का गाना- मां.
फिल्म राजा और रंक का गाना तू कितनी अच्छी है भी किसी के दिल को छू लेने के लिए काफी है.
अनिल कपूर की फिल्म लाडला का गाना तेरी उंगली पकड़ के चला भी काफी पसंद किया जाता है.
फिल्म रंग दे बसंती का गाना लुक्का छुप्पी भी इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए जरूर सुने.
2014 में आई फिल्म यारियां का गाना मां काफी हिट हुआ था. इस गाने को सुनने के बाद आंखे अपने आप नम हो जाती है.
वैसे तो मां की ममता को बयां करने के लिए काफी गाने है लेकिन ये वो 5 गाने है जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट में जरूर रखना चाहेंगे.