Actor Ravi Patwardhan Passes Away: वरिष्ठ अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन, 83 साल की उम्र में ली आखिरी सांस 
रवि पटवर्धन (Photo Credits: Instagram)

Actor Ravi Patwardhan Passes Away: मराठी फिल्मों के वरिष्ठ कलाकार रवि पटवर्धन का निधन हो गया. 83 वर्षीय अभिनेता ने आज अपनी अंतिम सांस ली. इस दुखद खबर के सामने आने के बाद भारतीय फिल्म जगत में शोक का महिला है. मुख्यरूप से मराठी फिल्मों में सक्रीय रहे रवि पटवर्धन के निधन की खबर से उनके सभी चाहनेवाले दुखी हैं.

रवी पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था. अपने दमदार अभिनन्य अपने आकर्षित कर लेने वाले डायलॉग स्टाइल के लिए जाने जानेवाले इस अभिनेता ने पुलिस अफसर, गांव के सरपंच, न्यायधीश समेत अन्य कई अहम भूमिकाएं निभाई हैं. अपने करियर में उन्होंने 150 से भी ज्यादा ड्रामा और 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें: Actor Ashiesh Roy Passes Away: ससुराल सिमर का के एक्टर आशीष रॉय का हुआ निधन, किडनी की समस्या से थे परेशान

उन्होंने 80 साल की उम्र में भगवद्गीता के 700 श्लोक का पाठ किय और इसके बाद वो शृंगेरी मठ की परीक्षा में भी बैठे थे. उस समय शंकराचार्य द्वारा ली गई परीक्षा में वो पहले स्थान पर आए थे. अपनी मां की सेवा करने हेतु उन्होंने शादी नहीं की थी.

अपने शुरूआती दिनों में वो मुंबई के रिजर्व बैंक में कार्यरत थे और ठाणे में रहा करते थे. आज उनके निधन के साथ ही मराठी फिल्म जगत के एक ऐसे कलाकार को खो दिया है जिसनें इसे बुलंदियों पर ले जाने में बड़ा योगदान दिया था.