Joram at Durban International Film Festival: Manoj Bajpayee स्टारर 'जोरम' की डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग, एक्टर ने जाहिर की खुशी (View Pic)
मनोज बाजपेयी (Photo Credits; Instagram)

Joram at Durban International Film Festival: आगामी 20 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म 'जोरम' दिखाई जाएगी. फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है और मनोज बाजपेयी के साथ यह उनका तीसरा कोलैबरेशन है. फिल्म के फिल्म महोत्सव में जाने की खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनोज ने कहा, 'जोरम' एक बहुत ही खास फिल्म है और वैश्विक स्तर पर फिल्म को मिल रहे प्यार से मैं अभिभूत हूं. देवाशीष ने प्रशंसनीय काम किया है और जी स्टूडियोज से बेहतर कोई भी इस प्रोजेक्ट का समर्थन नहीं कर सकता था. मुझे खुशी है कि अब फिल्म डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा रही है. Amitabh Bachchan ने मंदिर से की अपने फैंस की तुलना, बताया क्यों मिलने हैं नंगे पैर (View Pics)

फिल्म हार्ड-हिटिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, इसमें मनोज अपनी बेटी की रक्षा के लिए भाग रहे हैं. फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, स्मिता तांबे, मेघा माथुर, तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे प्रमुख भी भूमिकाओं में हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bandaa (@bajpayee.manoj)

देवाशीष मखीजा ने कहा, 'जोरम' एक भावनात्मक रूप से जीवित रहने वाली थ्रिलर कहानी है, जिसमें एक आदिवासी व्यक्ति का शक्तिशाली ताकतों द्वारा पीछा किया जाता है, जो उसे मरवाना चाहते हैं. उसे अपनी नवजात बेटी को जीवित रखने के लिए भागते रहना पड़ता है.

फिल्म सामाजिक असमानताओं, आदिवासी समुदायों के साथ अन्याय और वनों की कटाई जैसे मुद्दों से भी निपटती है. फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज ने मखीजा फिल्म के साथ मिलकर किया है. फिल्म एनएफडीसी के फिल्म बाजार में व्यूइंग रूम के एफबीआर सेक्शन का भी हिस्सा रही है. Sonnalli Seygall tied the knot with Ashesh Sajnani: शादी के बंधन में बंंधी Pyaar Ka Punchnama फेम सोनाली सहगल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें (View Pics)