
इंटरनेट (Internet) की दुनिया की बेहद ही विचित्र है. यहां कब कौन सी बात खबर बन जाए कहा नहीं जा सकता. यूजर्स भी विचित्र ट्रेंड में बिना सोचे समझे सैर करने लग जाते हैं. ऐसा ही एक ट्रेंड अब काफी चर्चा में है. दरअसल किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने एक फोटो शेयर की. जिसमें वो उनके गले में चोकर पहन रखा है जिसमें ग्रीन कलर का स्टोन पहन रखा है. जबकि सैटिन ड्रेस में नजर आ रही हैं. किम कार्दशियन की ये फोटो देखने के बाद फैंस का ध्यान सबसे पहले जिस चीज पर जाकर अटका वो था किम के गले का स्टोन. जिसके साथ फैंस ने कंनेट किया सलमान खान (Salman Khan) के ब्रेसलेट को.
सलमान खान हर जगह ब्रेसलेट पहने दिखाई देते हैं. उन्हें ये ब्रेसलेट उनके पिता सलीम खान ने दिया था. जिसके बाद से सलमान इसे अपने हाथों में पहनते हैं. ऐसे में जैसे ही किम ने ये फोटो शेयर की फैंस उनकी फोटो सलमान को लेकर कमेंट करने लग गए. आप भी देखिए फैंस के कमेंट.
Waw, It’s Salman Khan Bracelet, Kim 😎@KimKardashian pic.twitter.com/Pax4OgPrKZ
— @BeingTarik Khan (@BeingTarikKhan) January 31, 2021