Khatron Ke Khiladi 11: कलर्स टीवी के स्टंग बेस्ड रियलिटी 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए इसके होस्ट रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने कंटेस्टेंट्स की टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में शूट कर रहे हैं. शो के पिछले एपिसोड्स काफी हिट रहे हैं जिसके बाद इस सीजन को लेकर भी दशकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर इस कार्यक्रम से जुड़े ताजा अपडेट्स पढ़ने को मिलते हैं. इसी बीच शो में नजर आ रही हैं अनुष्का सेन (Anushka Sen) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शो से एलिमिनेट हो गई हैं. शो पर अनुष्का की अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है और वो इंटरनेट पर उनके साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कर सकती है. ऐसे में अगर ये खबर सच साबित होती है तो वाकई उनके चाहनेवालों के लिए बेहद शॉकिंग होगा. अनुमान ये भी लगया जा रहा है कि शो के टाइट शेड्यूल के चलते मास एलिमिनेशन किया जा सकता है.
View this post on Instagram
अनुष्का समेत और भी 4 लोगों के नाम एलिमिनेट होने के लिए बॉटम लिस्ट में आए हैं. खबर है कि शो के मेकर्स ने इस बार फैसला लिया है कि शो से आउट होने के बाद भी कंटेस्टेंट्स को वहीं रहेना हिगा. क्योंकि अगर वें भारत लौटते हैं तो उन्हें यहां क्वारंटाइन में रहना होगा. ऐसे में अगर शो के मेकर्स इनमें से किसी भी कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड एंट्री कराना चाहे तो उनके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.