बॉलीवुड अभिनेत्री (Katrina Kaif) ने अपनी आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) से अक्षय के किरदार की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की है. कैटरीना ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की है, यह तस्वीर पुलिस की वर्दी की है जिस पर 'वीर सूर्यवंशी' नाम का टैग लगा है. फिल्म में अक्षय के किरदार का नाम वीर सूर्यवंशी है.
तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा, "अभी सूर्यवंशी की शूटिंग चल रही है." इस तस्वीर के साथ कैटरीना ने रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और करण जौहर को टैग भी किया है.
View this post on Instagram
Now Shooting 🎬 #sooryavanshi #onset @itsrohitshetty @akshaykumar @karanjohar
यह भी पढ़ें : सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदली तो रोहित शेट्टी पर भड़के फैन्स, अक्षय कुमार ने की ये गुजारिश
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं. फिल्म में गुलशन ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.