रेमो डिसूजा (Remo D'souza) की फिल्म 'ABCD 3' में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की जोड़ी पहली बार डांस का धमाका लेकर आनेवाली थी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट रेमो और वरुण ने सोशल मीडिया (Social media) पर जोरों शोरों से किया था. कैट भी रेमो के साथ काम करने में काफी उत्साहित थी.
सूत्रों की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) ने ही कैटरीना के नाम की शिफारिश रेमो से की थी. आप को बता दें कि 'रेस 3' बॉक्स ऑफिस पर पिटने के बाद सलमान और रेमो के बीच अनबन होने के किस्से सामने आए थे. ऐसे में यह सवकल करना गलत नहीं हो होगा कि कैटरिना की फिल्म 'ABCD 3' से बैक आउट करने की वजह क्या सलमान खान तो नहीं ?
वैसे आप को बता दें कि कैट ने फिल्म से बैक आउट करने की वजह अपना बिजी शेड्यूल बताया हैं. वैसे आप को ये भी बता दें कि कैट सलमान की फिल्म 'भारत ' (Bharat) की शूटिंग में ही बिजी हैं. ऐसे में कैट का ये बयान चौंकानेवाला लगता है.
इस मूवी में कैट को रिप्लेस किया हैं श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) ने. श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर क्यूट से कैप्शन के साथ इस फिल्म की घोषणा की थी .और वरुण धवन ने भी शरारती नोट लिखकर सोशल मीडिया पर श्रद्धा का इस फिल्म में स्वागत किया.
❤️❤️❤️👟 welcome home chirkut @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/YZFoHbuqhq
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 7, 2019
श्रद्धा 'बाहुबली'(Baahubali) एक्टर प्रभास (Prabhas) के साथ अपनी आगामी बिग बजट फिल्म 'साहो'(Saaho) की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है, जहां श्रद्धा के साथ एक कोरियोग्राफर को भी देखा गया है. साहो के बाद श्रद्धा रेमो डिसूजा की डांस फिल्म में नजर आएंगी जिसकी तैयारी के लिए श्रद्धा एक कोरियोग्राफर को हैदराबाद साथ लेकर गईं हैं ताकि अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकार शूटिंग से पहले और शूटिंग पैक- अप के बाद डांस की प्रैक्टिस कर सकें. श्रद्धा कपूर के डांस को फिल्म 'ABCD 2 ' में काफी सराहा गया था. इसीलिए रेमो फिर एक बार वरुण और श्रद्धा की जोड़ी 'ABCD 3 ' में ला रहे हैं. रेमो की फिल्म में 'ABCD' फ्रेंचाईज़ी के पिछले एक्टर्स जैसे प्रभुदेवा और धर्मेश भी होंगे. इस फिल्म की स्टारकास्ट को देखते हुए तो अभी से ऐसा लगने लगा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी. डांस के धुरंधरों से सजी यह फिल्म 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म में नजर आएगी. तो वहीं वरुण धवन निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म 'फाइव' में नजर आएंगे. आशंका जताई जा रही कि ये फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज हो सकती है.