आगामी फिल्म में Kartik Aaryan और Sreeleela की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री, दिवाली 2025 पर होगी रिलीज (Watch Video)
Aashiqui 3, T-Series (Photo Credits: Instagram)

Kaartik Aaryan Upcoming Movie:   रूह बाबा केे नाम से मशहूर कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और इसमें कार्तिक आर्यन को साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. टीजर में कार्तिक का इंटेंस लुक देखने को मिलता है. लंबे बाल, दाढ़ी और हाथ में गिटार लिए हुए कार्तिक जब 'तू मेरी जिंदगी है' गाते हैं, तो पुरानी म्यूजिकल फिल्म के जादू की यादें ताजा हो जाती हैं. इस फिल्म को अभी तक कोई ऑफिशियल नाम नहीं दिया गया है.

 Ranbir Kapoor और Janhvi Kapoor मैनफोर्स कंडोम विज्ञापन के लिए परफेक्ट, कार्तिक आर्यन ने सनी लियोनी को किया रिप्लेस – एमडी राजीव जुनेजा

 

टीजर में कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है और उनकी केमिस्ट्री लोगों को दीवाना बनाने के लिए तैयार है. टीजर की शुरुआत कार्तिक के म्यूजिकल इंट्रो से होती है और पूरे वीडियो में उनकी और श्रीलीला की रोमांटिक झलकियां देखने को मिलती हैं.

 

देखें 'आशिकी 3' का टीजर:

फिल्म की घोषणा तो पहले ही हो चुकी थी, लेकिन लीड एक्ट्रेस को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं. पहले खबर आई थी कि 'एनिमल' फेम तृप्ति डिमरी फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन बाद में पता चला कि वह इस प्रोजेक्ट में नहीं हैं. आखिरकार, टी-सीरीज ने श्रीलीला को कास्ट करके इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है. IIFA 2025: किंग खान के बाद 'आईफा अवॉर्ड्स 2025' को होस्ट करेंगे कार्तिक आर्यन, बोले - शाहरुख खान को कोई बीट नहीं कर सकता (Watch Video)

टीजर के अंत में यह घोषणा की गई है कि कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म दिवाली 2025 के मौके पर रिलीज होगी. अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और फैंस बेसब्री से इसके बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. क्या कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म भी अपनी पिछली फिल्मों की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी? यह तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है.