क्या अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी से हटा दिया गया है करण जौहर का नाम? जानिए सच्चाई
करण जौहर और अक्षय कुमार(Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने करण जौहर (Karan Johar) को नेपोटिज्म मामले पर ट्रोल किया गया. ऐसे में खबर यह भी आई थी करण जौहर का मशहूर शो 'कॉफी विथ करण सीजन 7' का प्रसारण फिलहाल रोक दिया गया हैं. इसी बीच खबर आई कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की बहुचर्चित फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) से करण जौहर का नाम हटाया गया हैं. करण इस फिल्म से को प्रोड्यूसर के रूप से जुड़े हुए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, नेपोटिज्म  के चलते प्रोड्यूसर करण जौहर ने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' से अपना नाम पीछे लिया हैं. यह बात सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ भी की. वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने करण जौहर को हटाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्षय कुमार के इस फैसले पर खुशी जताई थी. हालांकि इस मामले पर न ही अक्षय की तरफ से कोई जवाब आया और न ही रोहित शेट्टी ने अपनी राय सामने रखी. यह भी पढ़े: दिवाली पर अक्षय कुमार तो क्रिसमस पर बजेगा रणवीर सिंह का डंका? सूर्यवंशी और 83 फिल्म को लेकर आई बड़ी जानकारी

हाल ही में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इन सभी अफवाओं का खंडन किया हैं. तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा,"एक जरुरी सूचना, करण जौहर फिल्म सूर्यवंशी का हिस्सा नहीं हैं, गलत हैं. ये खबरें सच नहीं हैं. इस मामले में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने साफ किया है." यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ में नजर आएंगी वाणी कपूर, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी

फिल्म 'सूर्यवंशी' की बात करें तो 24 मार्च को रिलीज होनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे कर दी गई हैं. अगर सबकुछ सही रहा तो यह फिल्म दीवाली में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी.