Happy Birthday Karan Johar: 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'ये जवानी है दिवानी' तक, करण जौहर की इन हिट रोमांटिक फिल्मों ने छुआ दर्शकों का दिल
करण जौहर का जन्मदिन (Photo Credits: File Photo)

Happy Birthday Karan Johar: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. करण न सिर्फ एक निर्देशक बल्कि एक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, होस्ट, कॉस्टयूम डिजाइनर और टीवी पर्सनालिटी के रूप में काफी मशहूर हैं. जाने-माने फिल्म निर्माता यश जौहर के बेटे करण ने अपने पिता के बाद उनकी लिगेसी को आगे बढ़ाया और कई ऐसी हिट फिल्में बनाई जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता.

करण ने अपने फिल्मों में इमोशन और हार्ट टचिंग कहानियों के साथ लोगों के बीच अपनी जगह बनाई. शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर तक, उन्होंने कई सारे कलाकारों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका दिया. साल 1998 में बतौर निर्देशक उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को बड़ी सफलता मिली. इसके बाद करण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक सुपर हिट फिल्में बनाई.

आज हम आपको कुछ ऐसी हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किये जाते हैं. इस लिस्ट पर डालें एक नजर:

कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)

कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham)

कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho)

कभी अलविदा ना कहना (Kabhi Alvida Naa Kehna)

ये जवानी है दिवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

करण जौहर अपनी इन हिट रोमांटिक फिल्मों के लिए खासतौर पर जाने जाते हैं. इसी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में न्यू कमर्स और खासकर स्टारकिड्स के लिए वो किसी गुरु और मार्गदर्शक से कम नहीं. स्टूडेंट ऑफ ईयर से आलिया भट्ट और वरुण धवन को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले करण कई बार भाई-भतीजावाद को लेकर भी विवादों से घिर चुके हैं.