Preity Zinta Birthday Special: फिल्मों से नहीं इस हिट विज्ञापन से शुरू हुआ था एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का करियर, ‘लाहौर 1947’ के साथ कर रहीं वापसी

Preity Zinta Birthday Special: बॉलीवुड की खूबसूरत और चुलबुली अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज (31 जनवरी) अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी डिंपल वाली मुस्कान और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रीति ने 'संघर्ष' (1999), 'दिल चाहता है' (2001), 'कल हो ना हो' (2003), 'वीर-ज़ारा' (2004) और 'लक्ष्य' (2004) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्होंने 1998 में मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले प्रीति ने एक हिट पर्क (Perk) चॉकलेट विज्ञापन से अपनी करियर की शुरुआत की थी, न कि लिरिल एड से. ‘Action-Packed Year’: प्रीति ज़िंटा ने 2024 के यादगार क्षणों को किया शेयर, नए साल से पहले देखें शानदार वीडियो (Video Video)

1996 में बनी थीं ‘पर्कगर्ल’

प्रीति जिंटा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि उनकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जर्नी 1996 में पर्क चॉकलेट के विज्ञापन से शुरू हुई थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था,

"लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मैंने अपना करियर कैसे शुरू किया? तो मैं कह सकती हू. कि मेरी जर्नी एक चॉकलेट के साथ मीठे अंदाज में शुरू हुई."

इस विज्ञापन में प्रीति एक भूख हड़ताल पर बैठी दिख रही हैं, लेकिन चुपके से पर्क चॉकलेट खा रही हैं. विज्ञापन के मजेदार म्यूजिक और डायलॉग्स ने इसे तेजी से लोकप्रिय बना दिया और फिल्मों में आने से पहले ही प्रीति जिंटा घर-घर में मशहूर हो गईं.

 

प्रीति जिंटा को पर्क विज्ञापन में देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

कैसे मिला प्रीति को पर्क एड?

एक इंटरव्यू में प्रीति ने बताया कि यह विज्ञापन उनके पास बिल्कुल संयोग से आया था. "मैं अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी, जहां मेरी मुलाकात एड फिल्ममेकर कुणाल से हुई. दो दिन बाद, उन्होंने मुझे कॉल कर कहा कि उन्होंने एक विज्ञापन की स्क्रिप्ट लिखी है और इसमें मुझे लेने का मन बनाया है. मैंने सोचा कि ऑडिशन देने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन मुझे लगा कि वहां सिर्फ 5 लोग होंगे. जब मैं पहुंची, तो वहां 50 लोग थे! मैंने सिर्फ दो लाइनें बोलीं और पर्क चॉकलेट के साथ मेरा सेलेक्शन हो गया."

फिल्मों से IPL तक, एक सफल करियर

प्रीति जिंटा ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि खेल जगत में भी अपना नाम कमाया है. वह IPL टीम किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की मालकिन हैं. उन्होंने 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की और अब वह दो बच्चों की मां हैं.

लंबे ब्रेक के बाद, प्रीति जल्द ही बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. वह सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी. उनके फैंस के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं.