Jhanak Shukla Ties the Knot With Swapnil Suryawanshi: 'कल हो ना हो' बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म की कहानी हो या कलाकार, सभी ने अपने किरदारों से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. इस फिल्म में छोटी जिया का किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला अब बड़ी हो गई हैं और हाल ही में शादी के बंधन में बंध गईं. जी हां, 'कल हो ना हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' फेम चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने 12 दिसंबर को अपने लंबे समय के पार्टनर स्वप्निल सूर्यवंशी से शादी कर ली. जैसे ही सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो सामने आए, फैंस ने झनक और स्वप्निल को शुभकामनाएं देते हुए उनकी नई जिंदगी के लिए बधाई दी.
शादी में झनक और स्वप्निल की जोड़ी रही परफेक्ट
अपनी शादी के दिन झनक शुक्ला ने लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी, जिसमें गोल्डन बॉर्डर था, और वह बेहद सुंदर लग रही थीं. उनके दूल्हे स्वप्निल सुर्यवंशी ने सफेद शेरवानी में आकर्षक अंदाज में झनक का साथ निभाया. शादी के बाद जोड़ी ने पहली तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले मुस्कुराते हुए नजर आए. तस्वीरों और वीडियो में दोनों की खुशी और प्यार साफ झलक रहा था.
View this post on Instagram
शादी के समारोह में झलका पारिवारिक माहौल
एक अन्य वीडियो में झनक की मां और एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला भी नजर आईं. उन्होंने पीले रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिसे लाल ब्लाउज के साथ जोड़ा गया था.
View this post on Instagram
कौन हैं स्वप्निल सुर्यवंशी?
झनक शुक्ला के पति स्वप्निल सुर्यवंशी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उन्होंने एमबीए भी किया है. इसके अलावा, स्वप्निल एक सर्टिफाइड पर्सनल ट्रेनर हैं और उनकी ट्रेनिंग अमेरिकन कॉलेज ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन (ACSM) से प्रमाणित है. शादी के इन पलों को फैंस सोशल मीडिया पर खूब सराह रहे हैं और नवविवाहित जोड़े को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं.