बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) बेबाक होकर अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर के जरिए देती रहती हैं. रंगोली हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ट्वीट किया हैं जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी निंदा की जा रही हैं. कई यूजर्स ने उनपर आरोप लगाए हैं की वे लोगों को भड़काने का काम कर रही हैं.
रंगोली ने ट्वीटर अकाउंट पर मुरादाबाद की घटना का विरोध करते हुए ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था की "एक जमाती कोरोना से मर गया. जब डॉक्टर उनके परिवार की जांच करने पहुंचे तो डॉक्टर और पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया और उन्हें मार दिया गया. ऐसे मुल्लों (मुस्लिम) और सेकुलर मीडिया को गोली मारकर जान से मार देना चाहिए.हमें इस बात से डरना नहीं चाहिए की इतिहास हमें नाजी (Nazi) कहेगा पर ऐसी झूठी छवि का क्या फायदा जो हमारे जीवन काम ना आ सकें. इसी बीच यह खबर आ रही हैं की रंगोली चंदेल का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया हैं.
रंगोली के इस बयान पर कई यूजर्स भड़क गए तो वहीं बॉलीवुड की हस्तियों ने भी ट्वीट कर गलत अफवाए फैलाने पर कमेंट करते हुए उनके अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग कर डाली थी. कई लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की लोग भाव नहीं देते इसलिए भड़काऊ भाषण देकर सबका ध्यान अपनी और खींच रहे हैं.
@MumbaiPolice. Could you please look into this and take action? Isn’t this spreading fake news AND inciting hatred & violence against certain people?@OfficeofUT @AUThackeray https://t.co/tKCqS5CZgN
— Reema Kagti (@kagtireema) April 16, 2020
इस सेंसिटिव मुद्दे पर रंगोली के बयान ने लोगों को हैरान कर दिया है और इसी एक चलते सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक बयान देने के चलते ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया.