Kangana Ranaut COVID-19 Report: कंगना रनौत की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब वो अपने चैलेंज के मुताबिक जल्द ही मुंबई कदम रखने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट में आई जानकारी में मंडी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कंगना कोरोना नेगेटिव पाई जाती हैं तभी ही उन्हें मुंबई जाने की अनुमति दी जाएगी.
कंगना के घर मनाली से सबसे करीबी एयरपोर्ट भुंतर, कुलु में मौजूद है और वहां से मंगलवार को मुंबई के लिए पहली फ्लाइट 11.30 बजे रवाना होगी. वहीं बुधवार को मुंबई के लिए वहां कोई भी फ्लाइट मौजूद नहीं है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि इसी वजह से कंगना सड़क मार्ग से चंडीगढ़ जाएंगी जहां से वो मुंबई के लिए दोपहर 12.15 की फ्लाइट लेंगी.
Himachal Pradesh: Actor Kangana Ranaut leaves from Bhanwla village in Mandi District for Chandigarh.
From Chandigarh, she will be leaving for Mumbai. pic.twitter.com/un6YrNvbnG
— ANI (@ANI) September 9, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) से हुई बहस के बाद कंगना ने चैलेंज किया था कि वो 9, सितंबर बुधवार को मुंबई आ रही हैं. इधर कंगना की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर गृह मंत्रालय ने उन्हें 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मुहैय्या कराई है जिसमें कमांडो सहित 11 सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे.
इस बात को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने आपत्ति भी जताई थी तथा बयान दिया था कि महाराष्ट्र की निंदा करने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार संरक्षण दे रही हैं. इस बात को लेकर आज शिवसेना मुखपत्र सामना में बीजेपी सरकार की भी कड़ी आलोचना की गई है.