Kangana Ranaut के साथ हुई घटना पर एक्ट्रेस की बहन Rangoli Chandel ने की पूर्व प्रधानमंत्री Indira Gandhi की हत्या से तुलना, जानिए क्या है पूरा मामला!
Rangoli Chandel, Kangana Ranaut, Kulwinder Kaur (Photo Credits: Instagram)

Kangana Ranaut Incident Compared to Former Prime Minister Indira Gandhi Assassination: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या से की है. अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ कंगना रनौत का दावा है कि उन्हें एक महिला CISF कांस्टेबल ने सुरक्षा जांच के दौरान थप्पड़ मारा. यह घटना एक वायरल वीडियो में कैद हुई, जबकि एक अन्य वीडियो में मंडी से सांसद कंगना रनौत के साथ कुलविंदर कौर को घटना पर बात करते हुए देखा गया. Kangana Ranaut: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान ने कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, हिमाचल प्रदेश से जा रही थीं दिल्ली (Watch Video)

रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर कंगना के साथ हुई घटना की तुलना 1984 के सिख दंगों की घटना से की. उन्होंने एक ग्राफिक इमेज साझा की जिसमें इंदिरा गांधी की हत्या के दृश्य को और कथित रूप से कंगना के थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल की तस्वीर को संयोजित किया. एक अन्य पोस्ट में, उन्होंने लिखा, “सस्पेंड करने से इसको फर्क नहीं पड़ेगा...मोटी रकम आ गई होगी खालिस्तानियों से...इसको रिमांड पर लेना पड़ेगा.”

“सस्पेंड करने से इसको फर्क नहीं पड़ेगा''

(Photo Credits: Instagram/@rangoli_r_chandel)

इंदिरा गांधी की हत्या से तुलना 

(Photo Credits: Instagram/@rangoli_r_chandel)

अपसेट रंगोली चंदेल का पोस्ट

(Photo Credits: Instagram/@rangoli_r_chandel)

'इमरजेंसी' पर कंगना रनौत का पोस्ट

(Photo Credits: Instagram/@rangoli_r_chandel)

रंगोली चंदेल ने कुलविंदर कौर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्ट किए. यह घटना कंगना रनौत की मंड़ी लोकसभा सीट पर जीत के दो दिन बाद हुई थी. वह दिल्ली जा रही थीं जहां उन्हें अपना संसद सदस्यता पहचान पत्र प्राप्त करना था, जो आगामी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आवश्यक था. दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, “मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मेरी चिंता यह है कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है. इसे कैसे संभालेंगे?”

रंगोली चंदेल की इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है और इस घटना को लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.