Kangana Ranaut Arrives in Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपने वादे के अनुसार मुंबई पहुंच गई हैं. कंगना अपनी Y श्रेणी की सुरक्षा के साथ आज मुंबई में लैंड हुईं. इस दौरान उनका समर्थन करने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता भी वहां मौजूद नजर आए. साथ ही कंगना से बात करने पत्रकारों का भी जमावड़ा देखने को मिला. सुशांत मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार से भिड़ने वाली कंगना के शहर में वापस आने का सभी को इंतजार था.
कंगना ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के साथ अपने विवाद के दौरान ट्वीट कर कहा था कि वो 9 सितंबर को मुंबई आएंगी और किसी में दम है तो उन्हें रोक कर दिखा दे. अपने शब्दों पर अटल कंगना ने अपनी इस बात को सच साबित किया है.
#WATCH Actor #KanganaRanaut arrives at #Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport pic.twitter.com/p4Sc232kgT
— ANI (@ANI) September 9, 2020
कंगना के मुंबई आने से पहले उनके बांद्रा इलाके स्थित दफ्तर पर भी आज काफी हलचल देखने को मिला. मुंबई महानगरपालिका के अधिकारीयों ने आज उनके बंगले पर तोड़क कार्रवाई शुरू की और उसके कई हिस्से को ध्वस्त कर दिया.
कंगना के समर्थन में खड़े आरपीआई (RPI) के कार्यकर्ता
#NewsAlert: #RPI #partyworkers reach Mumbai International Airport to support #KanganaRanaut.
Follow #latestupdates, here: https://t.co/T3tDt8NaKc pic.twitter.com/4HVbQSiZze
— Mumbai Mirror (@MumbaiMirror) September 9, 2020
इसके बाद उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की और अदालत ने बीएमसी (BMC) की कार्रवाई पर रोक लगा दी. अब मुंबई पहुंची कंगना आगे क्या करती हैं, ये सभी के लिए देखने लायक होगा.