कादर खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, कनाडा के अस्पताल में ली थी अंतिम सांस
कादर खान (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता कादर खान (Kader Khan) ने सोमवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 81 साल की उम्र में उनका निधन हुआ. कनाडा के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. बुधवार रात ( भारतीय समयानुसार) कनाडा में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया. कादर खान के पार्थ‍िव शरीर को दिन में मस्‍जिद ले जाया गया था और फिर उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. वहां पर नमाज अदा की गई और दूसरी रस्में भी निभाई गई थीं. उनकी आखिरी विदाई में कोई भी बॉलीवुड सितारा नहीं पहुंचा.

उनके निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शोक जताया था. खबरों की माने तो कादर खान प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित थे. इस बीमारी में पलकों का झपकना मुश्किल हो जाता है और नीचे देखने के लिए पीड़ित को अपना सर झुकाना पड़ता है. साथ ही पीड़ित के शरीर में मूवमेंट खत्म हो जाता है. इसके अलावा उन्हें सांस लेने में भी काफी तकलीफ हो रही थी.

यह भी पढ़ें:-  कादर खान के निधन पर अनुपम खेर ने वीडियो मैसेज पोस्ट कर जताया शोक, इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

कादर खान का जन्म 1937 में अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. बाद में उनका परिवार मुंबई में बस गया था. उन्होंने 'मेरी आवाज सुनो', 'अंगार', 'दरिया दिल', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था.