बॉलीवुड के महान कलाकार कादर खान (Kader Khan) ने 81 साल की उम्र में कनाडा के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में अपनी नाटकी से दर्शकों का दिल जीतने वाले कादर साहब बीते कुछ समय प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) से पीड़ित थे जिसके चलते उन्होंने हाल ही में बात करना और खाना पीना भी लगभग बंद कर दिया था. कुछ दिनों तक बाई पेप वेंटीलेटर पर रहने के बाद वो इस दुनिया को अलविदा कह गए.
उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है. कादर खान जैसे अभिनेता को खो देने पर आज बॉलीवुड के कई जाने माने सेलिब्रिटीज ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कादर खान का निधन: कनाडा में आज होगा अंतिम संस्कार, शोक में डूबा परिवार
एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो मैसेज पोस्ट करके कहा कि कादर खान के निधन से उन्हें बहुत दुख पहुंचा हैं. वो एक सीनियर एक्टर थे जिन्हें कई विषयों में महारास्थ हासिल थी. अनुपम ने कहा कि उन्होंने कादर साहब के साथ कई फिल्मों में काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखा है. इस वीडियो में अनुपम कादर खान को याद करके बेहद भावुक नजर आए.
#KaderKhan Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.🙏🙏 pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी कादर खान की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "कादर खान अब नहीं रहे. ये बेहद दुखद खबर है. वो एक बेहतरीन स्टेज एक्टर और महान लेखक थे. मेरी कई सारी सफल फिल्मों का वो हिस्सा रहे हैं."
T 3045 - Kadar Khan passes away .. sad depressing news .. my prayers and condolences .. a brilliant stage artist a most compassionate and accomplished talent on film .. a writer of eminence ; in most of my very successful films .. a delightful company .. and a mathematician !! pic.twitter.com/l7pdv0Wdu1
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 1, 2019
परेश रावल (Paresh Rawal) ने लिखा, "भावुपूर्ण श्रद्धांजलि कादर साहब."
RIP . Kadar Saab . https://t.co/T4TVKx3vgE
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 1, 2019
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने लिखा, "मेरे पसंदीदा अभिनेता और लेखक कादर खान जी की निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने एक बहुत अच्छा कलाकार और लेखक खो दिया. मेरी उनको विनम्र श्रद्धांजलि."
Mere pasandida abhineta aur lekhak Kadar Khan ji ke nidhan ki vaarta sunke mujhe bahut dukh hua.hamari film Industry ne ek bahut accha kalakar aur lekhak kho diya. Meri unko vinamra shraddhanjali.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) January 1, 2019
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने लिखा, "कादर खान साहब को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि. आपका कपूर परिवार के साथ बहुत लम्बा रिश्ता था. बहुत काम किया बहुत सीखा आपसे. जन्नत नसीब हो आपको. आमीन."
R I P. Kadar bhai Khan sahab! Bahut lamba rishta tha aapka hum sab Kapoors ke saath. Bahut kaam kiya bahut seekha aapse. Jannat Naseeb ho aapko. Ameen.
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 1, 2019
आपको बता दें कि आज कनाडा में कादर खान साहब का अंतिम संस्कार (funeral) किया जाएगा. इस कठिन घड़ी में उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद है.