बॉलीवुड अभिनेता कादर खान (Kader Khan) की हालत बेहद गंभीर होती जा रही है. कनाडा (Canada) के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी और उनका छोटा बेटा इस वक्त मुंबई में है लेकिन किसी भी वक्त वे कनाडा के लिए रवाना हो सकते हैं. स्पॉटबॉय डॉट कॉम के सूत्रों के मुताबिक, "तीन दिन पहले तक कादर साहब की आंखें खुली थी. अपने परिवार के सदस्यों को वह ठीक से देख पा रहे थे लेकिन अब उनको वेंटिलेटर से हटा दिया गया है. उनको भारी मात्रा में ऑक्सीजन दिया जा रहा है. जी हां, उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है."
रिपोर्ट के मुताबिक कादर खान का परिवार उन्हें घर भी नहीं ले जाना चाह रहा है क्योंकि अस्पताल में उन्हें आसानी से भारी मात्रा में ऑक्सीजन दिया जा सकता है. खबरों की माने तो वह प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित हैं. अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तबीयत को लेकर एक भावुक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, "मैं कादर खान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं."
यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान की तबीयत बिगड़ी, परिवार ने अस्पताल में कराया भर्ती
कादर खान 'मेरी आवाज सुनो', 'अंगार', 'दरिया दिल', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आती थी.