Kader Khan Death Hoax: ऑल इंडिया रेडियो के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने फैलाई Fake News, बेटे सरफराज ने दिया यह बयान
कादर खान (Photo Credits: Facebook)

रविवार रात कादर खान (Kader Khan) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसने सबको हैरान कर दिया था. एआईआर ने ट्वीट किया था कि कादर खान अब हमारे बीच नहीं रहें. अब इस बारे में उनके बेटे का बयान सामने आया है. इस खबर को उनके बेटे सरफराज ने अफवाह बताया है .सरफराज ने कहा है कि, "ये बातें फर्जी हैं और सिर्फ अफवाहे हैं, मेरे पिता अस्पताल में हैं."

आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता कादर खान को कनाडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वह प्रोग्रेसिव सुपरान्यूक्लियर पाल्सी (Progressive Supranuclear Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित है. ऐसे में उनका बेटा और उनकी बहू शाहिस्ता उनकी देखभाल कर रहे हैं. खबरों की माने तो कादर खान को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

ऑल इंडिया रेडियो द्वारा किया गया ट्वीट (Photo Credits: Twitter)

यह भी पढ़ें:-  मशहूर अभिनेता कादर खान के निधन की खबर ऑल इंडिया रेडियो ने ट्विटर पर की शेयर! शोक में डूबे फैंस

कादर खान की नाजुक हालत पर अमिताभ बच्चन ने भी एक इमोशनल ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि कादर खान के ठीक होने की प्रार्थना करें. साथ ही रवीना टंडन ने भी उनकी अच्छे सेहत की कामना करते हुए एक ट्वीट किया था. फैन्स भी कादर खान के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. कादर खान 'मेरी आवाज सुनो', 'अंगार', 'दरिया दिल', 'राजा बाबू', 'आंखें', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.