टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से फैंस को इम्प्रेस करने वाली निकिता दत्ता (Nikita Dutta) कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गई है. बीते दिनों अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, कैटरीना कैफ समेत अन्य कलाकारों के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. इसके बाद अब निकिता को भी कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है. निकिता ने शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) में जिया शर्मा का किरदार निभाकर बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.
निकिता अपनी आगामी फिल्म के रिलीज की प्रतीक्षा कर रही थी. उनकी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए उनकी मां भी मुंबई आनेवाली थी लेकिन इसी बीच वो कोरोना से संक्रमित हो गई. उधर उनकी मां की तबीयत भी बिगड़ हो गई है. बताया गया कि निकिता अपनी डांस फिल्म 'रॉकेट गैंग' के लिए आदित्य सील के साथ मुंबई में शूट कर रही थी जब वो इस कोरोना से संक्रमित हुईं.
View this post on Instagram
इस फिल्म के साथ ही बोस्को मार्टिस बतौर कोरियोग्राफर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. निकिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में कहा, "शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना मुश्किल है और शॉट तैयार होने पर कलाकार मास्क नहीं पहन सकते हैं. हमारी सुरक्षा क्रू के हाथों में होती है. सेट पर हर तरह की सावधानी बरतने के बाद भी लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. हम अपना लोकेशन भी नहीं बदल सकते क्योंकि मीरा रोड में शूटिंग सेट बना दिया गया है."
निकिता ने आगे बात करते हुए कहा, "मेरी मां की तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. खुशनसीबी से ये कोविड-19 नहीं था. मैं दिल्ली जानेवाली थी लेकिन मैं कोरना पॉजिटिव हो गई. उम्मीद करते हैं कि वैक्सीन जल्द ही सबको मिल जाए."