जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, पहले दिन कमाए इतने करोड़
फिल्म 'बाटला हाउस' का पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. अब फिल्म के पहले दिन की कमाई के आकड़ें सामने आ चुके हैं. फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिला है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बाटला हाउस ने गुरुवार को 14.5 करोड़ का बिजनेस किया है जबकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 10 करोड़ की ही कमाई करेंगी.

'बाटला हाउस' का क्लैश अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' के साथ हुआ है. 'मिशन मंगल' जॉन अब्राहम की फिल्म को कड़ी टक्कर दे रही है. अक्षय कुमार स्टारर ने पहले दिन तकरीबन 29 करोड़ का बिजनेस किया है. साल 2018 में इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 20 करोड़ का बिजनेस कर बेहतर प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें:- बाटला हाउस और साहो से मिशन मंगल की टक्कर पर बोले अक्षय कुमार, कहा- भविष्य में होगी परेशानी

आपको बता दें कि फिल्म 'बाटला हाउस' में मृणाल ठाकुर और रवि किशन भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. लेटेस्टली हिंदी ने फिल्म को 3 स्टार्स के साथ रेट किया था. समीक्षा में हमने आपको बताया था कि, "फिल्म का पहला हाफ बेहद रोमांचक है मगर दूसरे हाफ का कोर्ट रूम ड्रामा थोड़ा मजा किरकिरा कर देता है. साथ ही फिल्म की एडिटिंग और स्क्रीनप्ले में भी कुछ खामियां देखने को मिलती है."