Janmashtami 2021 Hindi Songs: बॉलीवुड के इन गानों से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार को बनाया जा सकता है खास, देखिए वीडियो
कृष्ण जन्माष्टमी के गाने (Image Credit: YouTube)

31 अगस्त को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाना है. जिसे लेकर अभी से तैयारी देखने को मिल रही है. हालांकि कोरोना काल के चलते इसकी चमक थोड़ी फीकी रह सकती हैं. बावजूद इसके घर पर रहते हुए भी लोग इस मौके को स्पेशल बना सकते हैं. दरअसल हर त्योहार के लिए बॉलीवुड के पास गाने है. कृष्ण जन्माष्टमी पर भी कई गाने बन चुके हैं. इन गानों को आप अपनी लिस्ट में शामिल करके इस दिन को खास बना सकते हैं.

तो चलिए आपको बताते है बॉलीवुड के उन 5 गानों के बारें में. जिन्हें आपको अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए. जिससे दिन की खुशी और भी बढ़ सकती हैं.

राधा कैसे ना जले (लगान)

आमिर खान की फिल्म लगान का ये गाना आज भी लोगों की पहली पसंद पर आता है. जिसमें आमिर सिंह ग्रेसी सिंह नजर आई थी.

राधे राधे (ड्रीम गर्ल)

आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की फिल्म ड्रीम गर्ल का गीत राधे राधे भी इस दिन को खास बनाने के लिए परफेक्ट गीत है.

राधा तेरी चुनरी (स्टूडेंटस ऑफ़ डी ईयर)

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मलहोत्रा पर फिल्माया गया ये गाना भी जन्माष्टमी के लिए राईट चॉइस है. इस गाने को उदित नारायण और श्रेया घोषाल ने गाया है.

गो गो गोविंदा (ओह माय गॉड)

अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड का गाना गो गो गोविंदा सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा पर फिल्माया गया है. ये पेपी नंबर भी काफी मजेदार है.

गोविंदा आला रे (ब्लफ मास्टर)

शम्मी कपूर की फिल्म ब्लफ मास्टर के इस गाने के बिना जन्माष्टमी का त्योहार अधूरा है.