रणवीर सिंह की तरह रैप करना नहीं है आसान!
रणवीर सिंह (Photo Credit- Youtube)

निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की उपस्थिति की घोषणा भी नहीं की थी लेकिन उससे पहले ही अफवाहों ने तूल पकड़ लिया कि गली बॉय (Gully Boy) में अभिनेता रैप गाते हुए नजर आएंगे. बीते दिन रिलीज हुए फिल्म के एंथम गीत "अपना टाइम आएगा" में रणवीर की रैपिंग स्किल को काफ़ी पसंद किया जा रहा है, लेकिन खबरों की माने तो फिल्म के लिए अपना पहला गीत रिकॉर्ड करने से पहले अभिनेता ने रैपर डिवाइन और नैज़ी से 10 महीने तक ट्रेनिंग ली थी ताकि वह बखूबी इस भूमिका को निभा सके.

एक सूत्र ने बताया कि रणवीर सिंह ने फिल्म के चार गानों को आवाज़ दी है, जिसमें डिवाइन और नेजी का हिट रैप "मेरी गली में" का रीक्रिएटेड वर्शन भी शामिल किया गया है. सूत्रों ने बताया, "हालांकि यह सभी गाने आसानी से पेशेवर रैपर्स द्वारा गाए जा सकते थे, लेकिन रणवीर ने सोचा कि अगर गानों को अपनी आवाज में गाएंगे तो वह अपने चरित्र को अधिक प्रामाणिकता दे सकते है. उन्होंने अपने गायन अभ्यास के रूप में 10 महीने तक डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स के साथ प्रशिक्षण किया.

दोनों ने उन्हें यह समझाने में मदद की, कि किन शब्दों पर जोर देना है, और कैसे गायन को अधिक प्रभावशाली बनाना है." रणवीर के अनुसार गानों के माध्यम से अपने चरित्र की भावनाओं को व्यक्त करना अत्यावश्यक था. "मैं फिल्म में एक शांत किरदार निभा रहा हूं, जो अपने संगीत के जरिये अपना रोष जताता है." रणवीर सिंह फिल्म में धारावी की झोपड़ियों में रहने वाले शख़्स की भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि आलिया भट्ट उनकी अपरंपरागत लव इंटरेस्ट के किरदार में दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘गली बॉय’ का नया गाना हुआ रिलीज, रैपर बनकर रणवीर सिंह ने कहा- अपना टाइम आएगा

यह एक म्युजिकल ड्रामा फिल्म है लिहाजा दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि कोचलिन भी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा निर्मित, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित "गुली बॉय" 14 फरवरी 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है.