Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लोग दान की घोषणा की थी. इसके चलते अस्पताल दुकान और आवश्यक सुविधाओं के अलावा ज्यादातर व्यवसायिक चीजें बंद हैं. इसका सबसे ज्यादा नुकसान सहना पड़ रहा है दिहाड़ी मजदूरों को जो प्रतिदिन तनख्वाह पर अपना गुजारा करते हैं. ऐसे में इनके दुख में शरीक होने और साथ ही इनका साथ देने के लिए बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) 21 दिन का उपवास रखेंगे.
हाल ही में अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज करके भारत लौटी इरफान ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि वह कल यानी 10 अप्रैल को अपना उपवास रखेंगे.
I support this because I believe we need to change from the roots#gramsevasangha #oneworld pic.twitter.com/ecgY9v4wud
— Irrfan (@irrfank) April 9, 2020
इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं इसका समर्थन करता हूं क्योंकि हमें चीजों को जड़ से बदलना होगा." ये भी पढ़ें: Angrezi Medium Movie Review: इरफान खान का शानदार कमबैक, हंसाने के साथ इमोशनल करती है राधिका मदन-करीना कपूर स्टारर ‘अंग्रेजी मीडियम’
गौरतलब है कि 13 मार्च को इरफान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) रिलीज हुई. फिल्म में इरफान करीना कपूर (Kareena Kapoor) और राधिका मदन (Radhika Madan) के साथ लीड रोल में नजर आए थे. कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म को सिनेमाघरों में ज्यादा समय नहीं मिल पाया और हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के लिए रिलीज कर दिया.