इरफान खान का 53 साल की उम्र में हुआ निधन, मुंबई के अस्पताल में थे भर्ती
इरफान खान (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) अब इस दुनिया में नहीं रहे. कल अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है. इरफान की हालात काफी खराब चल रही थी. जिसके बाद अब 53 साल के अभिनेता का निधन हो गया. इरफान न्यूरो इंडोकराइन ट्यूमर (Neuro Endocrine Tumor) से पीड़ित थे. जिसका वो लंदन से इलाज कराके लौटे थे. इरफान खान के दोस्त और डायरेक्टर शूजित सरकार ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. शूजित ने ट्वीट करके परिवार के दुख में शामिल हुए हैं.

शूजित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे प्यारे दोस्त इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे. वो बहुत लडे.  मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम फिर मिलेंगे. स्तूपा तुमने इस लड़ाई में सब कुछ दिया. ओम शांति. इरफान तुम्हे सलाम.

आपको बता दे कि इरफान के प्रवक्ता ने कल उनकी सेहत को लेकर मीडिया में बयान जारी किया था. इरफान की टीम द्वारा जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया, "हां ये बात सच है कि इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कोलोन इन्फेक्शन के चलते भर्ती कराया गया है. उनके साहस और बहादुरी ने ही उन्हें अब तक इस जंग को लड़ने का हौंसला दिया और हमें यकीन है कि अपनी दृद शक्ति और  अपने चाहनेवालों की दुआओं के साथ वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे." लेकिन अब इरफान खान के निधन की खबर सामने आई है.