Huma Qureshi Breaks Silence on Anurag Kashyap #MeToo Controversy: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में तेलुगू अभिनेत्री ने यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया था जिसके बाद से ही सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ काफी बवाल मचा हुआ है. ये मामला जहां अब कोर्ट कचहरी तक पहुंच चूका है वहीं ये अब पीड़ित अभिनेत्री और अनुराग कश्यप के बीच सीमित नहीं रहा. उस अभिनेत्री ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए इसमें ऋचा चड्ढा और हुमा कुरैशी का नाम भी घसीटा था. इस बात को लेकर अब हुमा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. हुमा ने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटमेंट जारी करके अपने पक्ष रखा है.
हुमा ने ट्विटर पर लिखा, "अनुराग और मैंने आखिरी बार साल 2012-2013 में साथ काम किया था और वो बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक और मेरे अच्छे दोस्त हैं. मेरे जानकारी के अनुसार, उन्होंने कभी मेरे साथ बदतमीजी नहीं की है. हालांकि, जिस किसी का भी ये दावा है कि उन्होंने ऐसा किया है उन्हें पुलिस और न्यायतंत्र के अधिकारीयों से इसकी शिकायत करनी चाहिए. मैंने अब तक इसपर कुछ नहीं कहा क्योंकि मैं सोशल मीडिया की लड़ाई में विश्वास नहीं रखती. इस मामले में मेरा नाम घसीटे जाने को लेकर मैं क्रोधित हूं. मुझे सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि हर उस महिला के लिए गुस्सा आ रहा है जिसकी इतनी साल की मेहनत और संघर्ष को इस तरह के तुच्छ और बेबुनियाद आरोपों के निचले स्तर पर लाकर रख दिया गया है. इस तरह की बातों से परहेज करें."
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) September 22, 2020
आगे हुमा ने लिखा, "ये पुरुष और महिला दोनों की जिम्मेदारी है कि वें #मीटू अभियान की गरिमा को बनाए रखें. ये मेरा अंतिम जवाब है. कृपया करके इस मामले पर और बात करने के लिए मुझसे संपर्क न करें."
आपको बता दें कि इससे पहले ऋचा चड्ढा ने भी इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर आपत्ति जताई थी तथा इसे लेकर उन्होंने कोर्ट केस भी किया हुआ है. ऋचा ने भी अपना बयान करते हुए सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी सभी की दी थी.