ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का परिवार इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है. ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ( Sunaina Roshan) ने हाल ही में ये बताया कि वह एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और उनका परिवार उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहा है. बुधवार को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने रोशन परिवार को लेकर ट्विटर पर चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने लिखा था कि, " सुनैना रोशन कंगना से मदद मांग रही हैं. सुनैना का परिवार उनका शारीरिक शोषण कर रहा है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम व्यक्ति से प्यार करती है. पिछले हफ्ते उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को बुलाया जिन्होंने सुनैना को थप्पड़ मारा. उनके पिता ने भी उन पर हाथ उठाया. उनके भाई उन्हें जेल भिजवाना चाहते हैं."
अब पिंकविला से बात करते हुए सुनैना ने अपनी परेशानियों के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उन्हें थप्पड़ मारा था क्योंकि उन्हें रूहेल अमीन नामक एक मुस्लिम व्यक्ति से प्यार हो गया था. सुनैना का कहना है कि राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने उन्हें रूहेल से मिलने के लिए भी मना किया था. सुनैना ने आगे कहा कि, "ऋतिक ने मुझसे वादा किया था कि वो मुंबई में मुझे अपना घर दिलाएंगे पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. जब मैंने लोखंडवाला में किराए पर एक घर लिया, तो उन्होंने कहा कि वो उनके लिए काफी महंगा है. क्या 2. 5 लाख रुपये उनके लिए ज्यादा है? वो अपने शब्दों पर कायम नहीं रहे."
यह भी पढ़ें:- SHOCKING: ऋतिक रोशन की बहन सुनैना ने किया कंगना रनौत का समर्थन, ये रही पूरी डिटेल्स
सुनैना ने ये भी बताया कि, "2 दिन पहले मैंने अपने माता-पिता से पैसे मांगे थे पर उन्होंने मना कर दिया. वो मुझे महीने के 50000 रुपये देते हैं. मुझे इससे ज्यादा क्यों नहीं मिलता? मैं उनकी बेटी हूं. 1 साल पहले तक मुझे पैसे नहीं मिलते थे. 2 दिन पहले मैंने अपनी मम्मी से एक रकम मांगी थी." अभी तक इस मामले में ऋतिक की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.