Hrithik Roshan wishes Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को ये कहकर बुलाते हैं ऋतिक रोशन, महानायक के जन्मदिन पर कृष ने दी बधाई
ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Hrithik Roshan wishes Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के आज 78वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई संदेश का तांता बंधा हुआ है. इस खास मौके पर बॉलीवुड, क्रिकेट समेत अन्य क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उन्हें विश करते हुए सोशल मीडिया पर मैसेजेस शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने भी आज बिग बी (Big B) को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है.

बिग बी को अंकल कहकर पुकारने वाले ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, "प्यारे अमित अंकल, मैंने आपके बेहतर सेहत, खुशियां और शांति की कामना करता हूं. मुझे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद. सदा आपका फैन बॉय रहूंगा. हैप्पी बर्थडे." कृष एक्टर ने अपने इस ट्वीट में बिग बी को टैग भी किया है.

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Turns 78: जन्मदिन पर दुनियाभर से मिल रहे प्रेम से भावविभोर हुए अमिताभ बच्चन, ये कहकर जताया फैंस का आभार

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan’s 78th Birthday: अजय देवगन-नेहा धूपिया ने अमिताभ बच्चन को दी जन्मदिन की बधाई, देखें उनका ये स्पेशल पोस्ट

इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. विराट ने लिखा, "आपको जन्मदिन को ढेर सारी बधाई अमित सर. भगवान आपको अच्छे स्वास्थ और खुशियों का आशीर्वाद दे, आपका दिन शुभ रहे."

बताया जा रहा है कि आज अपने जन्मदिन के मौके पर भी बिग बी अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए शूट करेंगे. इसी के साथ वो वर्चुअल मीट के जरिए दक्षिण कोलकाता के बालीगंज फाड़ी के पास बॉन्डेल गेट इलाके में स्थित अपने मंदिर पर फैंस से रूबरू होंगे.