Hrithik Roshan Spotted with Injury: जख्मी हालत में स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, War 2 की शूटिंग में लगेगा वक्त
Hrithik Roshan (Photo Credits: Instagram)

Hrithik Roshan Spotted with Injury: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म War 2 की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है, क्योंकि सुपरस्टार Hrithik Roshan को पैर में चोट लग गई है. फिल्म में उनका और Jr NTR का एक धमाकेदार डांस-ऑफ होने वाला था, लेकिन अब यह सीक्वेंस मई 2025 तक के लिए टाल दिया गया है. हाल ही में ऋतिक रोशन को निर्देशक Ayan Mukerji के पिता Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में देखा गया, जहां वह सहारे के बिना चलने में असमर्थ दिखे. डॉक्टर्स ने उन्हें 20 दिनों तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी है, जिसके बाद उनकी फिजियोथेरेपी शुरू होगी.

War 2, Yash Raj Films Spy Universe का एक अहम हिस्सा है और इसे Ayan Mukerji डायरेक्ट कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, Hrithik अपनी रिकवरी को प्राथमिकता दे रहे हैं ताकि जब वह शूटिंग पर लौटें तो अपने सिग्नेचर डांस मूव्स के साथ धमाल मचा सकें.

जख्मी ऋतिक रोशन:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

फिल्म की बाकी शूटिंग जारी रहेगी, लेकिन इस बड़े डांस सीक्वेंस को अब केवल ऋतिक रोशन के पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शूट किया जाएगा.