ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्मों की सफलता पर कहा- 'वॉर' और 'सुपर 30' के बाद मेरा बेंचमार्क होगा ऊंचा
ऋतिक रोशन (Photo Credits: IANS)

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का कहना है कि 'सुपर 30' और 'वॉर' को मिली एक के बाद एक सफलता ने उन्हें अपने बेंचमार्क को और ऊंचा करने के लिए प्रेरित किया है. मुंबई में शुक्रवार को फिल्म 'वॉर' (War) की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ मीडिया से मुखातिब हुए.

ऋतिक ने कहा, "मैं सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं, जो मैंने ऐसी फिल्में की हैं जिनसे मैं सशक्त बना हूं. मुझे दोनों फिल्मों के लिए काफी प्यार मिला है. इसके बाद मैं खुद को काफी प्रोत्साहित महसूस कर रहा हूं. मैं अब अपना बेंचमार्क और भी ऊंचा करूंगा."

यह भी पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वॉर का कलेक्शन देख ट्विंकल खन्ना ने ऋतिक रोशन के लिए कही ये बात

'वॉर' फिल्म को बनाने में काफी खर्च आया है. फिल्म को ब्लॉकबस्टर लाभ मिलने में थोड़ा वक्त लगेगा, हालांकि फिल्म की शुरुआत उनके उम्मीदों के अनुरूप रही. फेस्टिव हॉलिडे वीकेंड में करीब 4,000 पर्दो पर सोलो रिलीज के रूप में शुरुआत करते हुए इस फिल्म ने बॉलीवुड की किसी भी अन्य फिल्म के लिए पहले दिन की कमाई से सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है, जो 53.35 करोड़ रुपये था. 'वॉर' को आदित्य चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.