Holi 2020: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने भी इस बार होली पर जमकर मस्ती की. वैसे तो शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. दोनों के बीच का प्यार आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहता है. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है. इस होली के मौके पर मीरा राजपूत की एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसे देखने के बाद शाहिद के लिए मीरा का प्यार देखने को मिल रहा है.
मीरा ने ने अपनी गर्दन पर पति के नाम का पहला अक्षर (इनीशियल) पेंट कर लिया है. मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटोग्राफ पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी गर्दन पर लाल रंग में शाहिद नाम का पहला अक्षर पेंट कर रखा है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, "लव लाइफ इन टेक्निकलर." मीरा ने होली के अपने लुक में बड़ा सनग्लास पहन रखा है.
मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी रचाई थी. दंपति के दो बच्चे हैं, बेटी मिशा और बेटा जायन. वर्कफ्रंट की बात करे तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के हिट होने के बाद उनका दौर वापस आ गया है ऐसा माना जा रहा है. आने वाले समय में शाहिद फिल्म जर्सी में नजर आने जा रहे हैं. ये फिल्म भी तेलुगू फिल्म जर्सी की रीमेक है.