Hera Pheri 3 Update: अक्षय कुमार की फिल्म 'Hera Pheri 3' से परेश रावल का किनारा, स्क्रिप्ट और तैयारियों की कमी बनी वजह (Read Details)
Paresh Rawal, Akshay Kumar (Photo Credits: Wikimedia Commons Instagram)

Hera Pheri 3 Update: वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' से आधिकारिक रूप से खुद को अलग कर लिया है. एक्टर की लीगल टीम ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला पूरी तरह वैध और उचित आधार पर लिया गया है क्योंकि प्रोजेक्ट को लेकर कोई ठोस तैयारी नहीं की गई थी. परेश रावल की ओर से जारी कानूनी बयान में कहा गया, “हमने नोटिस का उत्तर दे दिया है और परेश रावल का अनुबंध समाप्त करना पूरी तरह से कानूनी आधार पर है. प्रोड्यूसर्स ने न तो कोई फाइनल स्क्रिप्ट दी और न ही लॉन्ग-फॉर्म एग्रीमेंट का ड्राफ्ट तैयार किया, जो कि इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक था.”

बयान के मुताबिक, परेश रावल ने मार्च में केवल गुडविल के तहत टर्म शीट साइन की थी, वह भी बिना किसी डीटेल्ड लीगल रिव्यू के, सिर्फ अक्षय कुमार के साथ अपनी लंबे समय की पेशेवर साझेदारी पर भरोसा करते हुए. एक्टर ने इस भरोसे के आधार पर हामी भरी कि बाद में उन्हें लॉन्ग-फॉर्म एग्रीमेंट दिया जाएगा. अप्रैल में परेश रावल ने इस फिल्म के लिए एक प्रमोशनल क्लिप की शूटिंग भी की थी, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट और शूटिंग शेड्यूल को लेकर प्रोजेक्ट की लापरवाही पर चिंता जताई. स्क्रिप्ट का अभाव और स्पष्ट योजना के बिना, इस असमंजसपूर्ण माहौल में उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया.

इस घटनाक्रम से यह साफ हो गया है कि फिल्म इंडस्ट्री में भी भरोसे और प्रोफेशनल तैयारी का महत्व सर्वोपरि है. अब देखना होगा कि इस प्रोजेक्ट पर अक्षय कुमार आगे क्या फैसला लेते हैं और किसे 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की जगह कास्ट किया जाएगा.