Taish Trailer: जी5 की फिल्म तैश का दमदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ गया था. जिसके बाद अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जैसा की उम्मीद थी. फिल्म का ट्रेलर वैसा ही धमाकेदार है. फिल्म में हर्षवर्धन राणे, पुलकित सम्राट, जिम सरभ, कीर्ति खरबंदा, जोया मोरानी और संजीदा शेख मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में सभी का किरदार बेहद ही इंटरस्टिंग नजर आ रहा है.
फिल्म के ट्रेलर में पुलकित और जिम के लैविश शादी का हिस्सा बनते हैं. लेकिन इस शादी में कई चीजे ऐसी होती है जिसके बारे में किसी को भी अंदेशा नहीं होता है. जबकि वहीं शादी में हर्षवर्धन भी पहुंच जाते है. जिसके बाद पूरा नजारा बदल जाता है. जबकि वहीं कीर्ति खरबंदा, जोया मोरानी और संजीदा शेख भी काफी इंटरस्टिंग लग रहे हैं. यह भी पढ़े: कृति खरबंदा ने 'सच्चे प्यार' की फोटो की शेयर, पुलकित सम्राट के पेट डॉग के साथ आई नजर
बेजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी ये फिल्म जी5 पर वेब सीरीज फ़ॉर्मेट में रिलीज की जाएगी. जो दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा. हालांकि आम फिल्मों की तरह इसमें को नाच गाना तो नहीं नजर आ रहा है. लेकिन सस्पेंस का दमदार नजारा जरूर दिखाई देने जा रहा है. ये फिल्म 29 अक्टूबर से जी5 पर स्ट्रीम की जा सकेगी.













QuickLY