ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट को ऑस्कर से मिला इनविटेशन तो नाराज हुए डायरेक्टर हंसल मेहता, कहा- नेपोटिज्म अकेडमी
हंसल मेहता (image credit: instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा लगातार गहराता जा रहा है. एक बाद एक कई लोग इस मुद्दे पर खुलकर अपना विरोध जता रहे हैं. ऐसे में अब डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल हाल ही में खबर आई कि आलिया भट, ऋतिक रोशन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. ये सभी उन 819 कलाकारों और अधिकारियों में शामिल होने जा रहे हैं जिन्हें एकेडमी अवार्ड्स (Academy Awards) की तरफ से इनविटेशन भेजा गया है.

जैसे ही ये खबर सामने आई सोशल मीडिया पर इसे भी कई लोगों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया. जिसके बाद अब नामी डायरेक्टर हंसल मेहता ने भी इस मामले पर ट्वीट करते हुए इस एक नेपोटिज्म अकेडमी बताया है.

दरअसल हंसल मेहता को अवॉर्ड शो ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट का बुलाया जाना कुछ खास रास नहीं आया. जिसके चलते उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है. हंसल मेहता पिछले कुश समय से नेपोटिज्म के मामले पर अपना पक्ष रखते आ रहे हैं. उन्होंने अपने एक बयान में बताया है कि उनका पूरा करियर ही एक रिजेक्शन रहा है लेकिन उन्होंने इससे परेशान होकर हार नहीं मानी.