बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच अनबन की खबरें अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हाल ही में कृष्णा ने 'द कपिल शर्मा शो' पर अपने मामा के साथ स्टेज शेयर करने से भी इनकार कर दिया था जिसके चलते इनके रिश्तों को लेकर और भी अटकलें लगाईं जाने लगी. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा ने संदेह जताया है कि कोई कृष्णा को गुमराह कर रहा है और उनके खिलाफ भड़का रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, "कृष्णा एक अच्छा लड़का है जिसे कोई न कोई गुमराह कर रहा है. मैं नहीं जानता ये सब कौन करवा रहा है. लेकिन कृष्णा इसे मजाक में भी कर रहा है और इससे मेरी छवि खराब हो रही है. मैं भाई-भतीजावाद का शिकार रहा हूं और वो भी तब जब मुझे काम मिलना लगभग बंद हो गया था. मैं नहीं जानता कि शायद कृष्णा को सपोर्ट मिलने के लिए मुझे सजा मिल रही है. उन लोगों ने उसे तो छोड़ दिया लेकिन मुझे पकड़ लिया."